scorecardresearch

Javeria-Sameer Love Story: पाकिस्तान बेटी बनने वाली है भारत की बहू, भारत से लेकर पाकिस्तान तक जवेरिया-समीर की लव स्टोरी के चर्चे

कोलकाता के समीर खान और कराची की जवेरिया खानम की प्रेम कहानी के चर्चे आज भारत से लेकर पाकिस्तान तक हो रहे हैं. इकरार और लंबे इंतजार के बाद हैप्पी एंडिंग की तरफ बढ़ती इस कहानी को लेकर पाकिस्तान में हलचल है. वीर-जारा जैसी इस कहानी में वीर की जगह समीर और जारा की जगह जवेरिया है. भारत के समीर और पाकिस्तान की जवेरिया की कहानी 2018 में शुरू हुई.

Javeria Khanum, a girl arrived India from Pakistan's Karachi to marry Sameer Khan of Kolkata. Today, the love story of Sameer Khan and Javeria Khanum of Karachi is being discussed from India to Pakistan.