अक्सर सुर्खियों में रहने वाला जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय फिर से चर्चा में है. इस बार महाभारत उन नियमों को लेकर छिड़ी है जिसने कैंपस में असंतोष पैदा कर दिया है. जेएनयू प्रशासन ने छात्रों के धरने से लेकर कैपस में पोस्टर लगाने तक, तमाम कड़े नियम और जुर्माना तय कर दिया है. नए आदेश के मुताबिक, धरना देने और दीवार पर पोस्टर लगाने पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना है. यही नही कुछ मामलों में छात्र को कैंपस से निष्काषित करने का भी प्रावधान है.
Jawaharlal Nehru University (JNU) has banned all types of protests inside the campus. According to the new order, there is a fine of up to Rs 20,000 for staging a protest and putting posters on the wall.