बंदे में है दम शो में इस हफ्ते अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेमिसाल सफरनामे पर चर्चा हुई. अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा और बच्चों संग चार दिवसीय भारत दौरे पर आए वेंस परिवार ने सनातन संस्कारों और भारतीय परिधानों में सबका मन मोह लिया. जेडी वेंस ने बताया कि कैसे पत्नी उषा की वजह से उनकी रुचि हिंदू अध्यात्म में हुई और उनके जीवन में स्थायित्व आया.