scorecardresearch

JEE Advanced Result 2022 Declared: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कौन बना टॉपर और कैसे पाई सफलता

पहले JEE Mains 2022 का नतीजा आया और अब JEE Advanced का रिजल्ट 2022 जारी हो चुका है. जिसके जरिए सिर्फ देश के IIT और कुछ चुने हुए संस्थानों में इंजीनियरिंग के कोर्सेस में दाखिला होता है. आईआईटी बॉम्बे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी किया है. जो उम्मीदवार 28 अगस्त में आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

First the result of JEE Mains 2022 came and now the result of JEE Advanced 2022 has been released. Through which only IITs of the country and some selected institutes get admission in engineering courses.