scorecardresearch

JEE Advanced Result: Malay Kedia ने IIT JEE ADVANCED में किया कमाल, हासिल की 8वीं रैंक, जानिए उनसे कैसे पाई सफलता

आज IIT JEE ADVANCED एग्जाम के नतीजे आए हैं। IIT में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना एक सपना होता है. और जेईई एडवांस के नतीजे आने के बाद देश के हजारों बच्चों का ये सपना साकार होने जा रहा है. हालांकि जेईई एडवांस परीक्षा दुनिया में सबसे कठिन परीक्षाओं में से मानी जाती है. लेकिन लाखों में से कुछ हजार बच्चे ये एग्जाम क्रैक कर ही लेते हैं. तो ऐसे ही एक बच्चे IIT JEE ADVANCED में 8वीं रैंक हासिल करनेवाले मलय केडिया से हमारे सहयोगी वैभव ने बात की और जानने की कोशिश की, कि आखिर किस तरह वो इस एग्जाम में कामयाब हुए.

Today the results of IIT JEE Advanced exam have come. It is a dream to study engineering in IIT. And after the declaration of JEE Advanced results, this dream of thousands of children of the country is going to come true.