scorecardresearch

IIT से ट्विटर का CEO बनने का सफर, जानें पराग अग्रवाल की पूरी कहानी

दुनिया की जानी मानी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की कमान अब भारत के एक बेटे के हाथों में थमा दी गई. ट्विटर कहने को सिर्फ एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है, लेकिन पल-पल के ख्वाब, ख्याल, तस्वीरें और सेल्फी शेयर करने के इस दौर में, ट्विटर के संसार का विस्तार दूर-दूर तक फैल गया है. अकेले भारत में ही ट्विटर के करोड़ों यूज़र हैं. आज ट्विटर को दुनिया की टॉप कंपनियों में गिना जाता है. ऐसे में भारत के लिए ये बेहद गर्व का विषय है, कि अब भारत में पले-बढ़े और यहीं पर आईआईटी में पढ़े पराग अग्रवाल, ट्विटर के नए सीईओ बन गए हैं. देखें जीएनटी स्पेशल.

Today Twitter is counted among the top companies in the world. In such a situation, it is a matter of great pride for India, that now Parag Agarwal, who grew up in India and studied in IIT here, has become the new CEO of Twitter. Watch the video to know more.