scorecardresearch

काशी विश्वनाथ मंदिर को दिया जा रहा है नया स्वरूप, देखें... भव्य और दिव्य झलक

काशी मंदिरों का शहर है. भारत की धार्मिक राजधानी, भोलेनाथ की नगरी, दीपों का शहर. देशी की सांस्कृतिक राजधानी. इस शहर के जितने नाम, उतने ही आयाम हैं. तभी तो इतनी खास है काशी कि हर कोई बस खिंचा चला आता है. एक ओर कल-कल बहती गंगा तो दूसरी ओर अपने विराट स्वरूप में भगवान विश्वनाथ. काशी विश्वनाथ मंदिर अनंत काल से इस शहर की पहचान से जुड़ा है लेकिन, अब ये पहचान बदलने वाली है. पिछले कई दिनों से गंगा किनारे काशी विश्वनाथ मंदिर को नया रूप स्वरूप दिया जा रहा था. अब इसके निर्माण का काम अंतिम चरण में है. बस कुछ ही दिनों में, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन होने वाला है. खुद प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने के लिए बनारस पहुंचेंगे. उद्घाटन से पहले आज हम जीएनटी स्पेशल में आपको काशी विश्वनाथ के प्रांगण की भव्य और दिव्य झलक दिखाने जा रहे हैं. देखें जीएनटी स्पेशल.

Kashi is a city of temples. Kashi Vishwanath Temple is associated with the identity of this city since eternity, but now this identity is about to change. For the past several days, the Kashi Vishwanath temple was being given a new look. Now its construction work is in the final stage.