कश्मीर में बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. सरसों के खेत और ट्यूलिप फेस्टिवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन की बढ़ती लोकप्रियता के बाद अब घाटी में दूसरी जगहों पर भी ट्यूलिप की खेती को लेकर रिसर्च की जा रही है. दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में ट्यूलिप बैंक बनाने पर काम चल रहा है. इसके अलावा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन से सफर करना आसान होने जा रहा है, जिसके लिए दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज बनाया गया है.