14 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ 2 दुनिया भर में जम कर कमाई कर रही है. केजीएफ़ 2 ने रिलीज होने के सात दिनों के भीतर 700 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट ये कयास लगा रहे हैं कि अगर कमाई की रफ़्तार यही जारी रहती है तो हो सकता है कि आरआरआर की तरह केजीएफ़ 2 भी फ़िल्मों के हज़ार करोड़ क्लब में शामिल हो जाए. देखें जीएनटी स्पेशल.
South superstar Yash's film KGF 2, which was released worldwide on April 14, has earned 700 crores within seven days of its release. Trade analysts are speculating that if the earnings trend continues, then like RRR, KGF 2 may also join the thousand-crore club of films. Watch the video to know more.