हमारे खास शो 'रणक्षेत्र' में आज हम पांचवी जनरेशन के हथियारों की बात करेंगे. हिंदुस्तान की धरती पर जब जानीदुश्मनों के महायोद्धा एक मंच पर आए, तो सबकी निगाहें फटी की फटी रह जाती हैं. एक ओर सुपरपॉवर अमेरिका का भरोसेमंद फाइटर जेट था, तो दूसरी तरफ रूस का सबसे अत्याधुनिक लडाकू विमान...दोनों ही पांचवी जनरेशन के लडाकू विमान के ताकत के लिए भारत पहुंचे. आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.