scorecardresearch

कौन हैं आदि शंकराचार्य, जिनकी मूर्ति का पीएम मोदी ने किया अनावरण, जानें

आज देश में गोवर्धन पूजा के त्योहार की रौनक रही और इसी माहौल में आज देश के प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचे. पीएम मोदी ने भगवान केदार का रुद्राभिषेक और पूजन किया और उसके बाद उन्होंने सनातन परंपराओं को फिर से जीवित करने वाले, आदि शंकराचार्य की समाधि का लोकार्पण किया. 32 साल बेहद कम उम्र होती है, जगदगुरु शंकराचार्य ने दुनिया में बस इतने ही साल बिताए. जिंदगी छोटी थी लेकिन लक्ष्य बहुत बड़ा. अपने छोटे से जीवन में आदि शंकराचार्य ने हिंदू धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए बेहद बड़े कदम उठाए. GNT स्पेशल में देखें आदि शंकराचार्य की कहानी.

During his Kedarnath visit on Friday, PM Modi unveiled the statue of Adi Shankaracharya. The samadhi of Adi Shankaracharya has been rebuilt after it was destroyed in the 2013 Uttarakhand floods. Watch this episode of GNT special to know who was Adi Shankaracharya.