scorecardresearch

Astra Missiles: भारतीय वायुसेना के तरकश में जुड़ने जा रहा घातक 'अस्त्र', इस भारतीय मिसाइल में दुश्मनों को ढूंढकर नेस्तनाबूद करने का दम

गुड न्यूज़ ये है कि देश की हवाई सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक और अस्त्र जल्द ही वायुसेना के तरकश में शामिल हो सकता है. सफल परीक्षण के बाद अस्त्र मिसाइल को वायुसेना में शामिल करने की तैयारी है. इस मिसाइल के आने से देश का आसमानी सुरक्षा कवच और मजबूत हो जाएगा. सिर्फ अस्त्र मिसाइल ही नहीं वायुसेना ने ऐसी तैयारी की है कि अगले पांच सालों में सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.

The Indian Air Force (IAF) is all set to induct Astra missiles by end-2023. Watch this show to know more about the story.