scorecardresearch

Braj Ki Holi: दुनियाभर में फेमस है ब्रज की होली, देखें कैसे शुरू होती है इस महापर्व की तैयारी

मथुरा, वृंदावन, बरसाना में होली खेलने का अंदाज ही निराला है. यहां पर रंग-गुलाल के साथ कहीं फूलों की होली खेली जाती है, कहीं रंग-गुलाल की जगह लड्डू बरसते हैं और कहीं लठमार होली और ठिठोली का उत्सव होता है. ब्रज में हजारों वर्षों से चली आ रही प्रेम के रंगों की इस परंपरा को आज भी सहेज कर रखा गया है. होली की इस पूरी परंपरा के केंद्र में बरसाना, नंदगांव और वृंदावन के लगभग एक हजार गोस्वामी और पुरोहित परिवार हैं.

Holi celebration is unique in Mathura, Vrindavan and Barsana. Devotees from every corner of the country reach Braj to celebrate Holi.