scorecardresearch

त्योहारों पर मिलावटखोरों से सावधान, कैसे पहचाने मिलावटी समान?

त्योहारों का मौसम चल रहा है और फेस्टिवल का रंग शहर-शहर नजर आ रहा है. कहीं दुर्गा पूजा के पंडाल सजे हैं तो कहीं दशहरे की तैयारियां चल रही हैं. आपकी खुशियों में मिलावट के सेंध का खतरा बढ़ गया है. तमाम शहरों से मिठाईयों में मिलावट की खबरें आने लगी हैं. यही नहीं व्रत के आटे तक को भी मिलावटखोरों ने नहीं छोड़ा है. ऐसे में सवाल है कि अपने त्योहार की खुशियों को मिलावट के दंश से कैसे बचाया जाए?

Reports of adulteration in sweets have started coming from all the cities. In this special episode, experts discuss various measures to spot adulteration.