scorecardresearch

ब्रज की रज में कैसे बसे कन्हैया? कृष्ण जन्मस्थान का पौराणिक इतिहास जानें

काशी में महादेव के मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है तो मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मामला एक बार फिर अदालत में है. ब्रज भूमि में श्री कृष्ण के जन्म की कहानी पांच हज़ार साल पुरानी बताई जाती है. कई धार्मिक ग्रंथों में इसका विस्तार से ज़िक्र है. आज श्री कृष्ण जन्मस्थान पर एक मस्जिद भी मौजूद है, जिसे शाही ईदगाह मस्जिद कहा जाता है. इतिहास बताता है कि ये मस्जिद मुगलकाल के दौरान वजूद में आई थी. जन्मस्थान की भूमि कुछ हिस्सा मंदिर के पास तो कुछ पर मस्जिद मौजूद है. दोनों पक्ष इस ज़मीन पर मालिकाना हक को लेकर अदालत में है. आज जीएनटी स्पेशल में हम आपको श्री कृष्ण जन्मस्थान की पूरी कहानी सुनाने जा रहे हैं. आखिर कैसे ब्रज की रज में कैसे बसे कन्हैया और फिर उनके मंदिर को लेकर कब से शुरू हुआ विवाद. देखें जीएनटी स्पेशल.

The matter of Shri Krishna's birthplace and Shahi Idgah in Mathura is once again in court. The story of the birth of Shri Krishna in Braj Bhoomi is said to be five thousand years old. It is mentioned in detail in many religious texts. Watch the video to know more.