scorecardresearch

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का वैज्ञानिक पहलू क्या है, जानिए

देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह तिथि भगवान गणेश से सम्बन्ध रखती है, अतः वैवाहिक जीवन के विघ्ननाश के लिए इस व्रत को रखा जाता है. इस दिन मूलतः भगवान गणेश, गौरी तथा चंद्रमा की पूजा की जाती है. चंद्रमा को सामान्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है - इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख शांति तथा पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं.

On Karwa Chauth married women observe fast and pray for the long lives of their husbands. Know the scientific significance of Karwa Chauth.