scorecardresearch

Mexico Aliens: क्या है मेक्सिको में दिखे एलियंस का सच? 1000 साल से ज्यादा पुराने शव होने का दावा

जीएनटी स्पेशल में आज बात दूसरी दुनिया के उस सच की करेंगे जिसे अमेरिका ने तो कई साल तक दुनिया से छुपा कर रखा लेकिन अब अमेरिका से सटे मेक्सिको में वही राज़ अचानक दुनिया के सामने आ गया है. मेक्सिको में रिसर्चर्स ने एलियन्स के शव हासिल करने का दावा किया है. कथित एलियंस के ये शव मेक्सिको की संसद में दिखाए गए. इनकी डीएनए टेस्टिंग और एक्सरे रिपोर्ट्स को भी संसद में सबूत के तौर पर, इस दावे के साथ पेश किया गया कि ये हज़ार साल पुराने शव एलियंस के हैं. ये पहली बार है जब दुनिया में किसी देश की संसद में एलियंस के अस्तित्व को सबूत के साथ स्वीकार करने की कवायद हुई. पूरे वैज्ञानिक जगत में इस घटना के बाद से हलचल है. लेकिन इसी हलचल के बीच कई लोग खास तौर पर अमेरिकी मीडिया औऱ वैज्ञानिक इस दावे पर सवाल भी उठा रहे हैं. क्यों... देखिए इस रिपोर्ट में...।

Researchers in Mexico have claimed to have recovered bodies of aliens. These bodies were shown in the Parliament of Mexico. American media and scientists are also raising questions about this claim. Watch the Video to know more.