scorecardresearch

करीबी रिश्तों में शादी से बच्चों में बीमारी का खतरा, समझें शादी से पहले Genetic Counseling क्यों जरूरी

Genetic Counseling Explained: DNA को साइंटिस्ट हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी मान रहे हैं. विज्ञान मानता है कि शादी जेनेटिक तौर पर जितनी दूर होगी उतनी ही हेल्दी रहेगी. उसके मुकाबले रिश्ते नातों में किए गए रिश्ते आगे बच्चों में आनुवाशिंक बीमारियों की वजह बन सकते हैं. साइंस का ये भी कहनाा है कि अलग अलग नस्ल और जेनेटिक रुप से अलग अलग लोगों में शादी हो तो उनसे हुए बच्चे मानसिक तौर पर स्वस्थ्य और दिमाग से तेज होते हैं और ऐसे बच्चे जेनेटिक बीमारियों से दूर रहते हैं.

In this special episode, experts explain Genetic counseling and tell why it is important for couples to go through premarital screening and genetic counseling before marriage.