भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण की भूमि कुशीनगर में आज एक नया अध्याय आरंभ हो गया. देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही दुनिया भर में मौजूद बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए इस पावन धरती तक पहुंचने का रास्ता आसान कर दिया. माना जाता है कि कुशीनगर ही वो जगह है जहां भगवान बुद्ध को मुक्ति मिली थी. कपिलवस्तु मार्ग पर मौजूद कुशीनगर में 543 ईसवी पूर्व में लंबी बीमारी के बाद भगवान बुद्ध ने देह त्याग किया था. GNT स्पेशल में जानें उत्तर प्रदेश में तीसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए कुशीनगर को ही क्यों चुना गया.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Kushinagar International Airport in Uttar Pradesh on Wednesday. This will be UP's third international airport. Watch this special report to know why Kushinagar was chosen in UP for the international airport.