आज यानि 4 दिसंबर को देशभर में भारतीय नौसेना दिवस मनाया जा रहा है. शौर्य के इस उत्सव की स्क्रिप्ट 4 दिसंबर 1971 की रात को लिखी गई थी. वो रात पाकिस्तान पर बेहद भारी थी. उस रात भारतीय नेवी की 22वीं स्कवाड्रन ने पाकिस्तान के नक्शे से कराची पोर्ट का नामोनिशान ही मिटा दिया था. 1971 के उस विध्वंसकारी ऑपरेशन को ऑपरेश ट्राइडेंट नाम दिया गया था. आइए आपको दिखाते हैं कि आखिर नौसेना की 22 वीं स्कवाड्रन ने, किस तरह अपने पराक्रम से भारत की जीत की कहानी लिखी थी.
India celebrates December 4 as 'Navy Day' to acknowledge the significant role of the Indian Navy and its achievement in the ‘Operation Trident’ during the 1971 Indo-Pak War.