दुनियाभर में कृष्ण को मानने वाले और चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. सात समंदर पार जाओ तो वहां भी कृष्णा-कृष्णा की गूंज सुनाई दे जाती है. कृष्ण बताते हैं कि अगर कोई इंसान आसक्तियों यानी लगाव से मुक्त हो जाए, तो वो मन की शुद्धतम अवस्था को प्राप्त हो सकता है. कृष्ण जन्माष्टमी पर देश और दुनिया में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार भी देश और दुनिया में तैयारियां तेज हो गई हैं. रक्षाबंधन की तरह जन्माष्टमी को लेकर भी लोगों के बीच कन्फ्यूजन है. कन्फ्यूजन ये है कि जन्माष्टमी का पर्व आखिर किसी दिन है.
Janmashtami celebrates the birth of Lord Krishna. The festival is also known as Krishna Janmashtami, Gokulashtami, Krishnasthami, and Shrikrishna Jayanti. In this episode, experts discuss date, Puja vidhi and all about Janmashtami.