scorecardresearch

Mahakumbh 2025: उत्तर से पूर्व तक कुंभ की अद्भुत छटा तो दक्षिण में पोंगल का उत्सव, आज 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025: जीएनटी स्पेशल में आज बात देश में चल रहे मंगलपर्व की. आज देश में त्योहारों का मंगलवार है. उत्तर से पूर्व तक कुंभ की अद्भुत छटा है तो दक्षिण में पोंगल का उत्सव चल रहा है. पूर्वोत्तर में बिहू की रौनक दिख रही है तो वहीं पश्चिम में संक्रांति की पतंग उल्लास के आममान में लहरा रही है। लेकिन मैं जहां मौजूद है ये वो जगह है जहां इस वक्त देश ही नहीं बल्कि मानव इतिहास का सबसे बड़ा आध्यात्मिक उत्सव चल रहा है.