scorecardresearch

Ladakh: Nyoma में 15 हजार फीट पर भारतीय सेना का युद्धाभ्यास, सिंधु नदी में उतरे T-90, T-72 टैंक

बात सरहद पर सुरक्षा कवच की. भारतीय सेना सीमा पर हमेशा मुस्तैद रहती है समय समय पर अभ्यास भी करती रहती है. आज सेना ने दुनिया की सबसे ऊंची नदी घाटियों मे से एक सिंधु नदी घाटी पर पूर्वी लद्दाख में बड़ी संख्या में टैंक और बख्तरबंद वाहनों को तैनात कर अभ्यास किया. टैंको ने सिंधु नदी पार करने का और दुश्मन के ठिकानों पर हमले करने की ट्रेनिंग ली. टी 90 और टी 72 टैंकों और बीएमपी पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों सहित सेना ने टैंक फॉर्मेशन बनाया. भारतीय सेना ने धनुष तोप M4 क्विक रिएक्शन फोर्स वीकल और एटीवी का भी अभ्यास किया। सबसे पहले आपको दिखाते हैं 15 हजार फीट की ऊंचाई पर धनुष तोप के साथ किए अभ्यास की तस्वीरें.

Talk of security cover on the border. The Indian Army is always ready on the border and also conducts exercises from time to time… Today, the army deployed a large number of tanks and armored vehicles in eastern Ladakh on the Indus river valley, one of the highest river valleys in the world.