आइए आपको लेकर चलते हैं पीलीभीत के एक ऐसे अस्पताल में, जहां न सिर्फ बीमारी से निजात मिलती है, बल्कि सीखने को मिलता है, कि हमें अपने पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखना है. कैसे अपने आस-पास के जगह को खूबसूरत बनाना है. कहीं ग्लूकोज टांगने वाले स्टैंड पर टोकरी टंगी हैं. कहीं सरकारी एंबुलेंस के टायर सजे हुए हैं. यहां टूटे बेड, आईवी स्टैंड, बेबी बास्केट, एम्बुलेंस के टायर, फिनायल की बोतलें, मरीजों के बेड की साइड टेबल ,बच्चों के टूटे झूले, ट्रे, जैसी कई चीजें का इस्तेमाल बड़ी खूबसूरती से गार्डन बनाने में किया गया है. देखिए ये खास रिपोर्ट.
Let us take you to a hospital where we not only get rid of disease, but also get to learn how to protect our environment. watch this special report.