आज वीर बजरंगी हनुमान जी का जन्मोत्सव है. देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है. जयकारों से मंदिर गूंज रहे हैं. लोग अपने आराध्य की अलग-अलग तरीकों से पूजा कर रहे हैं. आज के दौर में इंसान जरा सी ताकत आने पर अंहकार से भर जाते हैं. ऐसे में महाबली हमें ये सीख देते हैं कि शक्ति के साथ संयम कितना जरूरी है. आज के इस खास शो में हम जानेंगे कि ऐसी कौन सी वजह हैं, जो पवनपुत्र को महाबली बनाती हैं और हनुमान का जीवन कैसे इंसानों को लिए सीख बन सकता है.
Hanuman Jayanti is being celebrated all across the country today. In this special show, experts attempt to comprehend life lessons from Lord Hanuman.