scorecardresearch

Loneliness: बीमार कर रहा अकेलापन, जानिए इसके नुकसान, लक्षण और बचने के उपाय

अकेलापन अब हमारे समाज की नई परेशानी बनता जा रहा है. भीड़ में होने के बाद भी लोग खुद को अकेला महसूस करने लगे हैं. एक रिसर्च के मुताबिक अकेलेपन की यही समस्या लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है. इसी अकेलेपन को लेकर स्कॉटलैंड की ग्लासगो यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च की है जिसके मुताबिक ये अकेलापन हमें बीमार बना रहा है और हमसे हमारी उम्र के साल चुरा रहा है.

Loneliness is now becoming a new problem in our society. Despite being in the crowd, people have started feeling lonely. According to research, this problem of loneliness is taking a heavy toll on people's lives.