scorecardresearch

लाउडस्पीकर के 'लाउड' पर नकेल, जानिए इसकी आत्मकथा

लाउडस्पीकर विवाद की जद में इन दिनों देश के कई राज्य हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा महाराष्ट्र और यूपी की हो रही है क्योंकि महाराष्ट्र से इस विवाद की शुरुआत हुई. जबकि यूपी में योगी सरकार ने लोगों के कान फोड़ने वाले लाउडस्पीकरों पर ऐसी कार्रवाई की जिसकी मिसाल दी रहा रही है. मगर ये विवाद थमने के बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है. लाउडस्पीकर को लेकर विवाद नया नहीं है. इससे पहले भी लाउडस्पीकर पर बखेड़ा होता रहा है और हर बार इस पर देश में सियासत भी खूब हुई. मगर इस बार इस विवाद को हवा दी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने. जिनको बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे हिदूवादी संगठनों का भी पूरा समर्थन मिला. जिसके बाद तो कोई भी सियासी दल ऐसा नहीं बचा. जो इस लाउडस्पीकर विवाद में कूदा ना हो.

There are many states of the country these days in the JD of loudspeaker controversy. But Maharashtra and UP are being discussed the most because this dispute started from Maharashtra. Whereas in UP, the Yogi government took such action on loudspeakers who broke the ears of the people, the example of which has been given. But instead of stopping this controversy, it is increasing continuously.