scorecardresearch

Holi 2024: होली पर चंद्रग्रहण, कैसा होगा इसका प्रभाव और अलग-अलग राशि के लोग क्या उपाय करें? जानिए सबकुछ

होली पर इस बार जब रंग लगेंगे, गुलाल उड़ेंगे और फाग की तान छिड़ेगी तो ठीक उसी वक्त दुनिया का दूसरा कोना चंद्रग्रहण के साए से गुजर रहा होगा. जब हम आप होली के रंग में साराबोर होंगे उसी 25 मार्च को दुनिया साल के पहले चंद्रग्रहण से साक्षात्कार करेगी. ये चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर खत्म हो जाएगा.

A rare convergence of Holi and a lunar eclipse is set to be witnessed this year. As we revel in the festivities, on March 25th, the world will also witness the first lunar eclipse of the year.