scorecardresearch

दशकों का इंतजार हुआ खत्म, काशी में अन्नपूर्णा की सदियों पुरानी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

ठीक एक साल पहले, देव दीपावली के दिन देश के प्रधानमंत्री ने काशी के लोगों को एक सपना दिखाया था. आज, काशी का वो सपना पूरा हो गया. भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में, आखिरकार पूरे विधि-विधान के साथ मां अन्नपूर्णा की सदियों पुरानी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी गई. काशी विश्वनाथ का धाम, यूं भी सदा से भारत और भारतीयों की अगाध श्रद्धा का केंद्र रहा है, लेकिन अब, इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को, भगवान विश्वनाथ के साथ ही, मां अन्नपूर्णा के दिव्य स्वरूप के दर्शन का भी मौका मिलेगा. आपको बता दें कि 1913 के करीब वाराणसी के एक मंदिर से, देवी की ये मूर्ति चोरी हो गई थी. देखें जीएनटी स्पेशल.

The stolen idol of Godesses Annapurna will be installed back in Kashi Vishwanath temple today. Around 1913, this idol of the goddess was stolen from a temple in Varanasi. Watch the video to know more.