scorecardresearch

सौ साल बाद कनाडा से वापस आई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, 15 नवंबर को काशी में होगी स्थापना

पूरी एक शताब्दी बाद मां अन्नपूर्णा की दिव्य मूर्ति अपने देश, अपने घर, अपने भारत की धरती पर पहुंची है. मां अन्नपूर्णा की वापसी की कहानी बेहद दिलचस्प है. ये मूर्ति कनाडा में मैकेंजी आर्ट गैलरी के कलेक्शन का हिस्सा थी. अब हुआ यूं कि पिछले साल कनाडा में ही रहने वाली भारतीय मूल की एक आर्टिस्ट, दिव्या मेहरा को मैकेंजी आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी लगाने के लिए बुलाया गया. उन्होंने गैलरी में रखीं प्राचीन मूर्तियों का अध्ययन करना शुरू किया तो उनकी नजर देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति पर पड़ी. मूर्ति के एक हाथ में खीर का कटोरा था और दूसरे हाथ में दंड, जब उन्होंने रिकॉर्ड्स खंगाले तो पता चला कि 1913 में बनारस के एक मंदिर से ऐसी ही मूर्ति गायब हुई थी, जिसे मैकेंजी आर्ट गैलरी ने एक्वायर किया था. फिर क्या था एक के बाद एक कहानी की कड़ी जुड़ती चली गई और आज, मां अन्नपूर्णा की घरवापसी के रूप में उस कहानी का सुखद अंत हो गया. देखें जीएनटी स्पेशल.

A Goddess Annapurna idol that was stolen in 1913 is all set to be installed back in Kashi Vishwanath Temple in Varanasi. The story of maa Annapurna's return is very interesting. Watch GNT Special.