जीएनटी स्पेशल में आपको लेकर चलेंगे महाराष्ट्र जहां वीर शिवाजी की कुल देवी तुलजा भवानी का धाम है. इसके अलावा बात करेंगे मध्य प्रदेश में ही मौजूद मां भवानी के एक और अनन्य धाम की. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में मां त्रिपुर सुंदरी का दरबार सजा है. एक ऐसा मंदिर जहां के लिए मान्यता है कि वहां साधना करने वालों को मां भवानी के आशीर्वाद से विशेष सिद्धियां मिलती हैं. चैत्र नवरात्र के मौके पर इस मंदिर में एक नहीं बल्कि सैकड़ों अखंड ज्योत जल रही हैं.