Prayagraj Magh Mela 2022 Updates: प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मकर संक्रांति के मौके पर ही माघ मेला हर साल लगता है. वैसे तो माघ मेले में खासी चहल-पहल और भीड़ भाड़ रहती है, लेकिन कोरोना का असर इस पर मेले की रौनक पर पड़ना तय है. आस्था के साथ संक्रमण से बचाव का संकल्प साथ साथ चले...इसके लिए इस बार प्रयागराज में पूरी तैयारी है.देखें जीएनटी स्पेशल.
The preparations for Magh Mela in Prayagraj have been completed. Magh Mela is held every year on the occasion of Makar Sankranti.