सनातन संस्कृति के प्राचीनतम या कहें दुनिया के प्राचीनतम सांस्कृतिक मेले कुंभ की तैयारियां प्रयागराज में जोर-शोर से चल रही हैं. दरअसल नरेन्द्र मोदी के देश की बागडोर संभालने के बाद और योगी आदित्यनाथ के यूपी की सत्ता संभालने के बाद प्रयागराज का ये पहला पूर्ण कुंभ है. योगी और मोदी इस पूर्ण कुंभ को हर नजरिए से ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. नए साल में 13 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए प्रयागराज को अनोखे तरीके से सजाया संवारा जा रहा है. आलम ये हो गया है कि कुंभ की तैयारियां देखने के लिए प्रयागराज में सैलानी आ रहे हैं और वहां का नजारा देखकर भाव विभोर हो रहे हैं.