scorecardresearch

Maha Navami 2023: नौवें दिन देशभर में हो रही मां सिद्धिदात्री की उपासना, शहर-शहर कुछ ऐसा है नजारा

मां दुर्गा का हर रुप निराला है और उनके हर स्वरुप का अपना संदेश है. आज भक्त मां के सिद्धिदात्री स्वरुप को पूज रहे हैं. मां से मनोकामनाएं पूरी होने की कामना की जा रही हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करने और कन्या पूजन करने से सभी देवियों की पूजा का फल मिलता है. पूरे 9 दिन तक मां अपने भक्तों पर 9 अलग-अलग रूपों में कृपा बरसाती हैं. नवरात्रि का नौवां दिन बेहद शुभ माना जाता है.

The ninth day of Navratri is dedicated to Goddess Siddhidatri. In this episode, experts explain puja vidhi and all about the ninth day of Navratri.