scorecardresearch

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में महातैयारी, आ सकते हैं 10 करोड़ लोग, श्रद्धालुओं पर की जाएगी गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा, देखिए रिपोर्ट

Mahakumbh 2025: जीएनटी पर हम आपको घर बैठे महाकुंभ की महायात्रा करवा रहे हैं. कुंभ का हर रंग दिखा रहे हैं. कल बेहद खास दिन है. वो दिन जब महाकुंभ के महापर्व की रौनक चरम पर होगी. कल मौनी अमावस्या है जिसके लिए करोड़ों श्रद्धालु इस समय भी प्रयागराज में मौजूद हैं और कल उनकी संख्या 10 करोड़ को पार कर जाने की संभावना है. सुबह 5 बजे से ही संगम के इसी तट पर पहला शाही स्नान भी होगा जिसमें 13 अखाड़े बारी-बारी से स्नान करेंगे.