scorecardresearch

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए एक-एक कर हो रहा अखाड़ों का नगर प्रवेश, तस्वीरों मे दिखा भव्य नजारा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के शुभारंभ में महज 5 दिनों का वक्त बचा है... लेकिन उससे पहले ही संगम नगरी में साधु संतों का अद्भुत मेला लगा नजर आ रहा है. प्रयाग के कोने कोने में साधुओं की मंडली लगी है. महाकुंभ के महाआयोजन में शामिल होने के लिए एक से बढ़कर एक बाबा प्रयागराज पहुंच रहे हैं... महाकुंभ के लिए एक-एक कर अखाड़ों का नगर प्रवेश हो रहा है... इन अखाड़ों में एक से बढ़कर एक साधु-संत शामिल हैं.