MahaKumbh 2025: प्रयागराज में 29 जनवरी 2025 को सिद्धि योग में महाकुंभ का आरंभ होगा. ये हिंदू सनातन धर्म का सबसे बड़ा उत्सव और मेला होता है. इस पवित्र मेले में शामिल होने के लिए देश और दुनिया से लाखों लोग आते हैं. हिंदू धर्म की हर विचारधारा और पंथ का इस मेले में समागम होता है. ऐसा लगता है मानों हजारों नदियां एक ही जगह पर आकर मिल गई हों. इसीलिए ये महासंगम भी कहलाता है. जिसमें हर कोई डुबकी लगाना चाहता है..लिहाजा बड़े स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है.