Mahakumbh 2025: 13 जनवरी यानी पौष पूर्णिमा के पावन अवसर से शुरु हुए महाकुंभ का आज 36वां दिन है और अब तक महाकुंभ में आने वालों और संगम पर पवित्र स्नान के लिए डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 53 करोड़ के पार पहुंच रहा है...कल रविवार को ही करीब 1 करोड़ 49 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी समेत तमाम घाटों पर स्नान किया. वीकेंड खत्म होने के बावजूद महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. बीते दो दिनों से संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना एक करोड़ से अधिक रही। जबकि आज अभी तक 60 लाख से ज्यादा लोगों के यहां पर डुबकी लगाने की खबर है....बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में saturday और sunday के no vehicle zone के आदेश को बढ़ा दिया गया है.