scorecardresearch

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बनेंगे चार 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', आज 15 हजार सफाई कर्मचारी करेंगे घाटों की सफाई

Mahakumbh 2025: प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का महाउत्सव मनाया जा रहा है. महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट रहा है. हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. 13 जनवरी से शुरु हुए इस महाकुंभ का आज 33वां दिन है..अनुमान है कि आज श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच सकता है. यूपी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक महाकुंभ में 49 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं...लिहाजा अगले करीब 2 हफ़्तों में श्रद्धालुओं की आस्था, आंकड़ों में भी सबसे आगे रह सकती है...इन श्रद्धालुओं की लिस्ट में आम से खास सभी शामिल है.. क्या नेता.. क्या अभिनेता क्या भक्त हर कोई संगम में एक बार डुबकी लगाना चाहता है...वहीं, कुंभ में किलकारियां भी गूंज रही हैं.