Mahakumbh Magh Purnima Snan: माघी पूर्णिमा का सनातन धर्म में में विशेष महत्व है..खास तौर पर माघ मास की पूर्णिमा तिथि काफी शुभ मानी जाती है..और इस साल माघ पूर्णिमा के दिन शुभ संयोग बन रहा है. माघ पूर्णिमा की महिमा और इस पावन अवसर पर कैसे होगा कल्याण... शुभ फल की प्राप्ति के लिए क्या करें?. बता दें कि प्रयागराज में माघी पूर्णिमा के चलते लाखों करोडों लोग माघ मेले का महास्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं.