संगम नगरी प्रयागराज में साधु संतों का आगमन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मठ बाघम्बरी गद्दी से निरंजनी अखाड़े का छावनी प्रवेश बड़ी धूमधाम से महाकुम्भ में हुआ. इस दौरान अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर के साथ सैकड़ो साधु संत चांदी के हौदे पर सवार होकर निकले. उनके स्वागत के लिए जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाए. इस छावनी प्रवेश में नागा संतो की टोली भी अपने अस्त्र-शस्त्र लेकर निकले हर हर महादेव के नारे लगाते दिखाई दिए. इस अखाड़े में हाथी घोड़े पर संत बैठ कर निकले, तो वहीं तमाम झांकियां भी निकल गई.