scorecardresearch

Mahakumbh 2025: बारह कुंभ में 4 कुंभ ही धरती पर मान्य, जानिए इसका वैज्ञानिक महत्व

Mahakumbh 2025: कुंभ सिर्फ उतना ही नहीं है... जितना आमतौर पर दिखाई देता है. ये अध्यात्म का वो पक्ष है... जिसकी शिराएं विज्ञान से जुड़ती हैं. दरअसल आस्था के इस महामेले के पीछे कई वैज्ञानिक तर्क भी छिपे हैं. महाकुंभ के स्थान और समय की गणना के पीछे भी गहरी सोच छिपी है... कहने को तो महाकुंभ धर्म और अध्यात्म से जुड़ा है... मगर इसका संबंध खास ग्रह नक्षत्रों से भी है... लिहाजा एस्ट्रो साइंस के नजरिए से आज हम आपको कुंभ की खासियत बताते हैं.