अद्भुत...अलौकिक और अतुलनीय महाकुंभ... चंद घंटे शेष हैं, उसके बाद दिव्य और भव्य महाकुंभ का शुभारंभ हो जाएगा. देवभूमि प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ की अद्भुत छटा बिखरी है. तमाम तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. अब इंतजार हो तो सिर्फ उस शुभ घड़ी का जब शुभ मुहूर्त में महाकुंभ का आगाज होगा.