scorecardresearch

Mahakumbh Magh Purnima Snan: महाकुंभ में स्नान का 'महारिकॉर्ड', श्रद्धालु लगा रहे आस्था-भक्ति की डुबकी

Mahakumbh Magh Purnima Snan: माघी पूर्णिमा सबसे पवित्र.. सबसे ज्यादा फलदायी है.. और इस फलदायी पूर्णिमा पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोग कुंभ नगरी पहुंच रहे हैं. सुबह से 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ का आज 31 वां दिन है और आज माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व है. हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कला में होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और समस्त पापों का नाश हो जाता है..और यही वजह है कि माघ पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए देश विदेश से लोग कुंभ नगरी पहुंच रहे हैं.