scorecardresearch

Mahakumbh Record: महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड! 34 दिनों में 51 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 34वां दिन है. यानी एक महीना से ज्यादा बीत चुका है और इस बार के महाकुंभ के समापन में अब केवल 11 दिन बचे हैं, जिसमें महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होने वाला अंतिम महास्नान की तिथि भी शामिल रहेगी. लिहाजा अब कहा जा सकता है कि यह महाकुंभ समापन की ओर है और साधु-संतों के अखाड़ों की रवानगी तो पहले ही यहां से हो चुकी है. तो अब आम लोगों औऱ कुथ खास लोगों के यहां आने का सिलसिला तेज हो गया है. जिसके कारण खबर है कि 34 दिनों में महाकुंभ में आनेवाले लोगों का आंकड़ा 51 करोड़ के पार हो चुका है. औऱ कई खास रिकॉर्ड भी बन रहे हैं. वहीं, खासकर आज और कल यानी शनिवार और रविवार को महाकुंभ में औऱ ज्यादा भीड़ होने के आसार हैं...लिहाजा दो दिनों के लिए कुंभ नगर मेला क्षेत्र को नो व्हिकल जोन घोषित किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने और स्नान करने में कोई दिक्कत न हो. इस बीच महाकुंभ में अलग-अलग खास रंग भी देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ यहां सितारों औऱ राजनेताओं का आना जारी है. तो कई साधु-संत-संन्यासी और बाबा अभी भी यहां डेरा जमाए हुए हैं. जिनसे मिलने-जुलने का मौका लोगों को मिल रहा है. GNT पर हम आपको महाकुंभ के ये तमाम रंग दिखा रहे हैं.