शिवरात्रि की तैयारियों के बीच ही इस समय महाकुंभ का माहौल शिवमय हो गया है. महाकुंभ के दौरान संगम की धरा पर महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग धामों के दर्शन हो रहे हैं. दरअसल, महाकुंभ में बने शिवालय पार्क में महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग धामों का स्वरूप तैयार किया गया है. उत्तर में केदारनाथ से लेकर सुदूर दक्षिण में रामेश्वरम तक.... पूरब में बाबा बैद्यनाथ के धाम से ...... पश्चिम में सोमनाथ के प्रांगण तक. चारों कोनों के बारहों ज्योतिर्लिंग धामों में का अद्भुत और अनन्य स्वरूप प्रयाग की धरती पर तैयार किया गया है.