scorecardresearch

Gokul Chadimar Holi: छड़ीमार होली के उत्सव में मगन गोकुल, देखें तस्वीरें

आज गोकुल छड़ीमार होली के उत्सव में मगन है. भगवान कृष्ण पैदा तो मथुरा में हुए थे लेकिन उनका बचपन गोकुल में बीता था. जिस माटी में खेलते हुए बाल कृष्ण ने अपनी लीलाओं से संसार को मंत्रमुग्ध किया था वो धरा आज भी अपने कन्हैया के उसी बालरूप के साथ छड़ीमार होली के रूप में फागोत्सव मनाती है. पौराणिक कहानियों के मुताबिक श्रीकृष्ण बचपन में बेहद नटखट थे और वे गोपियों को काफी परेशान भी करते थे. गोपियां उन्हें सबक सिखाने के लिए उनके पीछे छड़ी लेकर भागा करती थीं.

The unique Chadimar Holi was celebrated today in Mathura's Gokul. Lord Krishna was born in Mathura but his childhood was spent in Gokul.