scorecardresearch

Chandrayaan-3 Team: ISRO के उन वैज्ञानिकों से मिलिये जिनकी वजह से भारत ने इतिहास रच दिया

चंद्रयान को चांद पर उतरे 24 घंटे बीत चुके हैं. हमारा प्रज्ञान चंदा मामा के आंगन में चहलकदमी कर रहा है. भारत ने बरसों पहले जो सपना देखा वो सच हो चुका है और इस सपने को भारत के सबसे अद्भुत सबसे विलक्षण, सबसे शार्प और ब्रीलियंट रॉकेट साइंटिस्ट की एक टीम ने सच बनाया है. इसरो चीफ एस सोमनाथ की अगुवाई में ये वो टीम है जिसने विज्ञान के पंख लगाकर भारत को चांद पर उतार दिया.

India created history by landing Chandrayaan-3 successfully on the moon's south pole. Meet the team of scientists behind Chandrayaan-3 mission.