scorecardresearch

Monsoon 2024: हीटवेव से जूझ रहा उत्तर भारत, अभी कितना और झुलसाएगी गर्मी? देखिए ये खास रिपोर्ट

गुजरात में मानसून की दस्तक के बाद भी अहमदाबाद में पारा 40 के पार है. अहमदाबाद के हालात से उत्तर भारत के दर्द समझा जा सकता है. क्योंकि उत्तर भारत पिछले डेढ़ महीने से भीषण हीटवेव से जूझ रहा है. मानसून के इंतजार में लोग दिन काट रहे हैं और प्री मानसून के बारिश की दुआ मांग रहे हैं. मगर फिलहाल उनकी ये दुआ कबूल होती नजर नहीं आ रही है. हालांकि कल के बाद मौसम थोड़ा करवट बदल सकता है. मगर बादल बरसेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है.

Even after the arrival of the monsoon in Gujarat, the temperature in Ahmedabad is above 40. North India has been battling severe heatwave for the last one and a half months. People are spending their days waiting for the monsoon and praying for pre-monsoon rains.