दिल्ली और एनसीआर में लोगों को तड़पाने वाली गर्मी से राहत मिलने लगी है. दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में रविवार के बाद आज हुई छिप-पुट बारिश के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली है. 52 डिग्री से ज्यादा का टॉर्चर झेल चुके लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से खुशी का पैगाम आया है. मौसम विभाग का कहना है कि अब तापमान 40 डिग्री और उसके नीचे ही रहने की संभावना है. राहत की दूसरी बड़ी खबर ये है कि दिल्ली एनसीआर में मानसून पहले से तय वक्त से 24 घंटे पहले यानी 29 जून को दस्तक दे सकता है.
The Meteorological Department has informed that now the monsoon will hit Delhi NCR a day earlier on June 29 instead of June 30.